Saryu Nahar National Project : पीएम नरेंद्र मोदी 33 साल पुरानी परियोजना का करेंगे लोकार्पण, पूर्वांचल के लाखों किसानों को मिलेगा लाभ

Balrampur News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज 11 दिसम्बर, 2021 को दोपहर 1 बजे पूर्वी यूपी के बलरामपुर जिले में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना (Saryu Nahar National Project) का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी सम्मिलित होंगे। शासन-प्रशासन स्तर से पीएम और सीएम के स्वागत की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस परियोजना से इस इलाके के कई जनपदों के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा।

9 जिलों के लाखों किसान लाभान्वित होंगे   

जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 9,802 करोड़ रुपए की निर्माण लागत वाली सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना में कुल 6,623 किलोमीटर लम्बी नहर प्रणालियों का निर्माण किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना के लोकार्पण से पूर्वांचल के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर तथा महराजगंज जिलों के 14 लाख 4 हजार हेक्टेयर नवीन क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

खुशहाली आएगी

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के माध्यम से इन 9 जनपदों के 6,227 ग्रामों के 29 लाख कृषक लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से आज श्रद्धेय अटल जी की कर्मस्थली बलरामपुर में लगभग 10,000 करोड़ की ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ का उद्घाटन होने जा रहा है। यह लाखों किसानों के जीवन में ‘नई खुशहाली’ लाने के साथ प्रदेश में ‘सिंचाई क्रांति’ के नए अध्याय का सृजन करेगी।

आभार जताया

उन्होंने आगे लिखा, ग्राम विकास के प्रणेता राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की कर्मभूमि जनपद बलरामपुर में राष्ट्र को समर्पित होने जा रही ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ उ.प्र. में समृद्धि के नव प्रवाह का माध्यम बनेगी। लगभग 30 लाख से अधिक किसानों की दशकों पुरानी साध को पूर्ण करने के लिए आभार प्रधानमंत्री जी!

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं