Saraswati Puja 2022 : पैरामाउंट एकेडमी में मां सरस्वती की हुई आराधना, ऐसे मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार

Deoria News : बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022) के मौके पर आज पूरे देश में शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा-आराधना की गई। जिले के पैरामाउंट पब्लिक एकेडमी में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। मंत्रोचार के साथ मां सरस्वती की आराधना की गई।

इस पुनीत अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। पैरामाउंट के प्रबंधक आनंद कुमार द्विवेदी और प्रिंसिपल नीतू राय ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर आज पैरामाउंट पब्लिक एकेडमी में सभी अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रों के साथ मां सरस्वती की पूजा की गई।

प्रिंसिपल नीतू राय ने कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं। आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर उनकी आराधना कर याद किया गया। इस मौके पर डॉ त्रिभुवन शर्मा, सुनीता शर्मा,पुनीता द्विवेदी, राजीव राय, निशा, मोहिनी द्विवेदी, श्वेता राय, मैना कुशवाहा, सत्येंद्र ओझा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का व्यवस्थापन राजीव राय ने किया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं