Saraswati Puja 2022 : पैरामाउंट एकेडमी में मां सरस्वती की हुई आराधना, ऐसे मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार

Deoria News : बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022) के मौके पर आज पूरे देश में शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा-आराधना की गई। जिले के पैरामाउंट पब्लिक एकेडमी में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। मंत्रोचार के साथ मां सरस्वती की आराधना की गई।

इस पुनीत अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। पैरामाउंट के प्रबंधक आनंद कुमार द्विवेदी और प्रिंसिपल नीतू राय ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर आज पैरामाउंट पब्लिक एकेडमी में सभी अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रों के साथ मां सरस्वती की पूजा की गई।

प्रिंसिपल नीतू राय ने कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं। आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर उनकी आराधना कर याद किया गया। इस मौके पर डॉ त्रिभुवन शर्मा, सुनीता शर्मा,पुनीता द्विवेदी, राजीव राय, निशा, मोहिनी द्विवेदी, श्वेता राय, मैना कुशवाहा, सत्येंद्र ओझा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का व्यवस्थापन राजीव राय ने किया।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी