कुशीनगर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तमकुही राज से किया नामांकन, योगी सरकार पर जमकर बरसे

Kushinagar News : उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (UP Congress President) अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने तमकुही राज विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर समेत पूर्वांचल के 10 जिलों में 3 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान होना है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी और तमकुही राज विधानसभा के पिछड़ों – शोषितों, वंचितों, नौजवानों एवं लाखों माताओं – बहनों के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। तमकुही की माटी की ताकत की पहचान हूं। अपनी माटी के लिए संघर्ष पथ पर चलता रहूंगा।

जनता नाराज है
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में जनता योगी आदित्यनाथ सरकार की गलत नीतियों से त्रस्त है। किसान-नौजवान सब सरकार से रुष्ट हैं। इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को इस चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश की जनता बड़े बदलाव के लिए तैयार है। इस बार राज्य में कांग्रेस बहुमत की सरकार बनाएगी।

मतदाताओं को जोड़ा है
उन्होंने आगे कहा, राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) की अगुवाई में पार्टी ने प्रदेश में सभी वर्ग के मतदाताओं को अपने साथ जोड़ा है। कांग्रेस को माताओं-बहनों का भारी समर्थन मिलेगा। यह चुनाव उम्मीदों का चुनाव है। तानाशाही रवैया रखने वाले सभी दलों की छुट्टी हो जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन के मौके पर लोगों की भारी भीड़ उनके साथ कार्यालय पहुंची थी।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में सात चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं।
पहले चरण में 10 फरवरी को शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा में वोटिंग होगी।
दूसरे चरण में 14 फरवरी को सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर में मतदान संपन्न होंगे।
तीसरे चरण में 20 फरवरी को कासगंज, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में वोटिंग होगी।
चौथे चरण में 23 फरवरी को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले चुनाव होंगे।
पांचवे चरण में 27 फरवरी को बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोण्डा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट और प्रयागराज में मतदान संपन्न होगा।
छठवें चरण में 3 मार्च को बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, देवरिया, बलिया में मत पड़ेंगे।
सातवें चरण में 7 मार्च को जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिले में वोटिंग होंगी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी