बैकुंठपुर गौशाला में तीन गोवंश की मौत : नोडल अधिकारी निलंबित, डीएम और एसपी ने किया दौरा

Deoria News : देवरिया जिले के बैकुंठपुर में स्थित गौशाला में शनिवार को तीन गोवंश की मौत हो गई, जबकि दो बीमार हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। गौशाला में लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने राजस्व निरीक्षक सर्वेश सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने जिला विकास अधिकारी से पूरे प्रकरण पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

डीएम जेपी सिंह आदेश पर बीते दिनों ही जनपद के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी गौशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। ऐसे में शनिवार को अचानक जिले के बैकुंठपुर गौशाला में 3 गोवंश की मृत्यु व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है। दो गोवंश गंभीर रूप से बीमार हैं।

यह जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma SP Deoria) ने गौशाला का निरीक्षण किया। उनके निर्देश पर मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए कराया गया। इस गौशाला को जिला पंचायत से संचालित किया जाता है। प्राथमिक लापरवाही पर जिला पंचायत के राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया गया है। डीएम ने जिला विकास अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

निरीक्षण के बाद जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि इस गौशाला में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की जरूरत है। प्रथमदृष्टया लापरवाही मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने गौशाला के नोडल अधिकारी तथा राजस्व निरीक्षक सर्वेश सिंह को सस्पेंड कर दिया है। 3 गोवंश की मृत्यु हुई है। इनमें से 2 गोवंश को पुलिस ने 2 दिन पहले ही तस्करों के चंगुल से छुड़ाया था। अंबेडकर नगर से तस्करी कर भारी संख्या में गोवंश ले जाए जा रहे थे, जिन्हें जनपद की बरियारपुर थाना पुलिस ने पकड़ा था। जिला प्रशासन सभी गौशालाओं में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाएगा।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर शुक्रवार को विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों ने गौ-आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया था।

एसडीएम सदर सौरभ सिंह (SDM Sadar Saurabh Singh) ने पिपरा चन्द्रभान स्थित वृहत गौ-आश्रय स्थल एवं पिपरपाती स्थित निराश्रित गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शीतलहर से बचाव के लिए दोनों गौ-आश्रय स्थलों पर तिरपाल लगाया गया है। सभी गोवंशों को काऊ कोट पहनाया गया था। चारे की समुचित व्यवस्था मिली। उन्होंने गौ-वंशों की संख्या के अनुपात में सुबह-शाम अलाव जलाने का निर्देश दिया।

एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार (SDM Salempur Arun Kumar) ने मझौलीराज स्थित वृहत गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहां कुछ गो-वंश बिना काऊ कोट के मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने समस्त गो-वंशों को काऊ कोट पहनाने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम ने बीमार गो-वंशों के संबन्ध में भी जानकारी प्राप्त की।

एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला (SDM Rudrapur Dhruv Kumar Shukla) ने जिला पंचायत से संचालित नकइल स्थित गौ-शाला का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मिली स्थिति में पर्याप्त सुधार के लिए निर्देशित किया। एसडीएम ने दिन में दो बार सुबह-शाम अलाव जलाने एवं सभी गो-वंशों को काऊ कोट पहनाने के आदेश दिए।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी