गौतमबुद्ध नगर में 10 फरवरी को लगेगा मेगा रोजगार मेला : 40 कंपनियां हजारों को देंगी नौकरी

Gautam Buddh Nagar : शासन एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई (Suhas LY IAS) के निर्देशों के क्रम में सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतमबुद्ध नगर संग प्रिय आनंद ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी जानकारी दी है।

उन्होंने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय गौतमबुद्ध नगर तथा केंद्रीय रोजगार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 10 फरवरी 2023 को बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जनपद की लगभग प्रतिष्ठित 40 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।

उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की रिक्तियों के अनुसार हाई स्कूल, आईटीआई, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा एवं स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। जिन अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है, वह अपने सभी दस्तावेजों के साथ आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी आगामी 10 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 बजे विश्ववैसरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन जीटी रोड दादरी गौतमबुद्ध नगर में अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर आयोजित होने वाले रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं। गौतमबुद्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं