देवरिया : जिला जेल में स्टॉफ और कैदी करेंगे योग, बनी ये योजना

Deoria News : मंगलवार, 21 जून को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश जेपी यादव के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वाधान में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा प्रभारी सचिव जिला कारागार देवरिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का भव्य आयोजन करेंगे।

प्रभारी सचिव कुंवर रोहित आनन्द ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय से जारी प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए निरंतर प्रचार-प्रसार जारी है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला कारागार देवरिया में निरूद्ध बंदियों, जेल स्टॉफ, पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ योग शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कैदियों में भी योग दिवस को लेकर उत्साह है। सभी पूरे जोश से कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी