उपलब्धि : सलाम नमस्ते ने मनाया वर्षगांठ, समाज को ऐसे दिखा रहा नई राह

IMS Noida

Noida News : इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Institute of Management Studies – IMS Noida) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने आज अपना वर्षगांठ मनाया। शनिवार को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं एनजीओ के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्षों की सफलता की कहानी एवं आने वाले नए कार्यक्रमों की जानकारी रेडियो के माध्यम से दी गई।

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते सतत स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, स्थानीय समस्या, महिला सशक्तिकरण, लोक संस्कृति, भाषा, स्थानीय प्रतिभा, हुनर एवं समाज के पिछड़े एवं उपेक्षित वर्गों के लिए काम करता आ रहा है।

उन्होंने बताया कि सलाम नमस्ते आने वाले समय में सतत विकास के विविध आयामों को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक हितों के लिए काम करेगा। वहीं आज कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक आउटरीच टीम के गठन की चर्चा की गई। जिसमें समाज सेवी अर्चना गर्ग, गीता धवन, पियाली रॉय एवं शिक्षिका दीप्ति ने अपने विचार साझा किए।

समाजसेवी अर्चना गर्ग ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आनेवाले समय में हम सलाम नमस्ते के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण के लिए नए मुहिम पर काम करेंगे। जिससे हमारे समाज की स्किल्ड महिलाएं अपने हुनर से दूसरी महिलाओं को लाभान्वित करेगी। वहीं समाजसेवी पियाली रॉय ने कहा कि आने वाले समय में संसाधनहीन लोगों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मुहिम हम मिलकर चलाएंगे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान