विदाई : नोएडा के आरडब्ल्यूए, अन्य संगठनों और डीडीआरडब्ल्यूए ने एडीसीपी रणविजय सिंह को किया विदा, भावुक हुए पुलिस अधिकारी

Noida News : नोएडा के सेक्टर-35 के सभागार में डीडीआरडब्ल्यूए गौतमबुद्ध नगर (DDRWA Gautam Buddh Nagar) उत्तर प्रदेश ने नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह की विदाई का समारोह शनिवार 27, अगस्त को शाम 5:00 बजे आयोजित किया। इस अवसर पर डीडीआरडब्ल्यूए की टीम के साथ अनेक सामाजिक संगठनों ने भी इस वरिष्ठ अधिकारी को विदाई दी।

कार्यक्रम के दौरान रणविजय सिंह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि 3 साल 1 महीना बिताने के बाद वह इस शहर से स्थानांतरित हो रहे हैं। इस शहर से जो प्यार और सम्मान उन्हें मिला, वह कभी भुला नहीं पाएंगे। रणविजय सिंह को शासन ने अपर पुलिस अधीक्षक देहात जनपद फिरोजाबाद बनाकर भेजा है।

कोई भी व्यक्ति खुश होकर थाने नहीं आता

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग में हमें लोगों के एहसास और सम्मान को ध्यान में रखते हुए उनसे व्यवहार करना चाहिए। कोई भी व्यक्ति खुश होकर थाने नहीं आता। जब कोई विपत्ति में होता है, उस परिस्थिति में उसे थाने आना पड़ता है। ऐसे में उनसे सम्मानपूर्वक प्यार से बात करें, तो फरियादी का आधा दर्द अपने आप खत्म हो जाता है। हमें यह सोचना चाहिए कि फरियादी हमारा रिश्तेदार या परिवार में से कोई होता और उसे न्याय नहीं मिलता तो वह क्या सोचता।

कानून-व्यवस्था सही रही

समारोह में उपस्थित सभी 120 से ज्यादा व्यक्तियों ने 3 सालों में रणविजय सिंह के साथ के अपने अनुभव साझा किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं। शहरवासियों ने कहा कि नोएडा आपका सदा ऋणी रहेगा। आपने नोएडा में लॉ एंड ऑर्डर दिल्ली से भी शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है। आपने नोएडा के किसी निवासी से कभी भेदभाव नहीं किया। चाहे वह शहर से हो या गांव से किसान आंदोलन हो या किसी आरडब्ल्यूए फेडरेशन का मामला, आपने सभी का सहयोग किया है। हम आशा करते हैं कि कुछ समय बाद आप पदोन्नति लेकर नोएडा में फिर बड़े अधिकारी बनकर आएंगे।

सरल स्वभाव है

डीडीआरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने भी अपने कई अनुभव साझा किए। संजीव कुमार ने कहा कि उनके आरडब्ल्यूए के अनुभव में पिछले 12 सालों में उन्होंने कोई भी ऐसा अधिकारी नहीं देखा, जो इस तरह निवासियों की परेशानी में खड़ा होता हो। रणविजय सिंह का स्वभाव सरल है। उन्हें मिलने पर ऐसा एहसास नहीं होता कि वह पुलिस विभाग के किसी बड़े अधिकारी से मिल रहे हैं। वह परिवार के किसी बड़े सदस्य की तरह बात करते हैं।

इन संगठनों ने लिया हिस्सा

इस अवसर पर डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, ट्रेजर वीके राणा, उपाध्यक्ष अनिल खन्ना, सेक्रेटरी एसपी चौहान, नरेंद्र चोपड़ा और डीडीआरडब्ल्यूए की समस्त टीम उपस्थित रही। नोएडा व्यापार मंडल से अध्यक्ष विकास जैन, सुनील गुप्ता, नवनीत गुप्ता और उनकी पूरी टीम उपस्थित थी। इसी प्रकार एमएसएमई से सचिन राठी और उनकी पूरी टीम ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओमवीर अवाना और उनके साथी में विदाई समारोह में पहुंचे थे।

हर आरडब्ल्यूए से पहुंचे लोग

सेक्टर 52 से अंजलि सचदेवा, सेक्टर 34 से श्री चमोली और दिनेश भाटी, सेक्टर 34 आरडब्ल्यूए से एमसी भारद्वाज, सेक्टर 44 से सुधीर सूद, सेक्टर 44 स्टेलर अपार्टमेंट से अक्षय कपूर, सेक्टर 35 आरडब्लूए से राजीव जैन और महिपाल सिंह, सेक्टर 71 आरडब्लूए से सुनील वाधवा, सेक्टर 135 आरडब्ल्यूए से गीता भारद्वाज, सेक्टर 12 आरडब्ल्यूए से पुनीत शुक्ला, सेक्टर 11 से दिनेश कृष्णन, सेक्टर 61 से एसडी महेश्वरी, सिक्योरिटी एसोसिएशन से रविंद्र चौधरी और कुलदीप सिंह समेत अन्य लोग समारोह में उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी