AOA Election : गोल्फ सिटी में शुरू हुआ एओए का चुनाव, निवासियों में उत्साह

Noida News : नोएडा के सेक्टर-75 में स्थित गोल्फ सिटी (Golf City), प्लॉट नंबर 11 में रविवार, 22 मई को एओए (AOA) के चुनाव हो रहे हैं। मतदान सुबह 8:30 बजे शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगा। चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डीडी आरडब्ल्यूए (DDRWA) ने इलेक्शन ऑफिसर के अनुरोध पर दो ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं।

गोल्फ सिटी में कुल 700 निवासियों में से 639 वोटर हैं। इसमें 5 अलग-अलग प्लॉट साइज के मतदाता शामिल हैं। इलेक्शन में विभिन्न पदों के लिए कुल 15 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें से 9 पद एक्जेकेटिव मेंबर्स के लिए है। एक पद पर बिल्डर पदाधिकारी को नॉमिनेट करेगा। इलेक्शन ऑफिसर कृष्ण एम सिंह ने बताया कि सोसाइटी में पहली बार एओए का चुनाव हो रहा है। इसको लेकर निवासियों में उत्साह है।

अनुरोध किया था

चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के लिए उन्होंने डीडी आरडब्ल्यूए से पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की थी। उनकी रिक्वेस्ट पर डीडी आरडब्ल्यूए ने दो ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं।

पर्यवेक्षक नियुक्त किए

डीडी आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि राजीव कुमार (सलाहकार) डीडीआरडब्ल्यूए और अनिल खन्ना (उपाध्यक्ष) डीडीआरडब्ल्यूए को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये दोनों ऑब्जर्वर नियम-कानून के अनुसार चुनाव संपन्न कराने में इलेक्शन ऑफिसर की मदद करेंगे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी