बांग्लादेशी रोहिंग्या की तैयार होगी सूची, गोरखपुर में बनेगा डिटेंशन सेंटर

शासन के निर्देश पर गोरखपुर मंडल के सभी चार जिलों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान के लिए नया सत्यापन अभियान शुरू होगा। वहीं, गोरखपुर में मंडलीय डिटेंशन सेंटर स्थापित किया जाएगा

Up News: शासन के निर्देश पर गोरखपुर मंडल के चारों जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, और महराजगंज में अब बांग्लादेशी तथा रोहिंग्या व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस, प्रशासन, और एलआईयू की संयुक्त टीमें लगाई जाएंगी। साथ ही, गोरखपुर में मंडलीय डिटेंशन सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए कमिश्नर अनिल ढींगरा ने नगर निगम को उपयुक्त स्थान तलाशने के निर्देश दिए हैं।

हालांकि पहले भी चिन्हांकन के लिए सर्वे हो चुका है और गोरखपुर में अब तक कोई नहीं मिला है, लेकिन अब नए सिरे से सत्यापन और सर्वे की तैयारी की जा रही है। नगर निगम को ऐसे स्थान की पहचान करने को कहा गया है, जिसे डिटेंशन सेंटर के रूप में विकसित किया जा सके, और जहां रहने, भोजन, तथा टॉयलेट की उचित व्यवस्था हो सके।

इसी क्रम में, लखनऊ नगर निगम में बांग्लादेशी और रोहिंग्या व्यक्तियों के पकड़े जाने के बाद, राज्य सरकार ने नगर निगम और नगर पालिका में तैनात सफाईकर्मियों के दस्तावेजों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय अभिसूचना शाखा के माध्यम से उनके गृह जनपद के थानों से सत्यापन कराया जाएगा। डिटेंशन सेंटर के लिए जल्द ही स्थान चिन्हित कर लिया जाएगा, और इसके लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Related posts

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत रामदास को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

यूपी पुलिस में 22 हज़ार पदों पर नौकरियों की बहार

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…