सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत रामदास को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदरिया सिद्धपीठ पहुंचकर दिवंगत महंत रामदास को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने महंत रामदास के जीवन को सनातन और वैदिक परंपरा की सेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित बताया।

Cm Yogi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोला तहसील क्षेत्र स्थित मदरिया सिद्धपीठ में दिवंगत महंत रामदास को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने महंत रामदास का स्मरण करते हुए कहा कि सनातन धर्म मानव जीवन के कल्याण और उद्धार का मार्ग है, और महंत रामदास ने अपना संपूर्ण जीवन इसी सनातन और वैदिक परंपरा की सेवा में समर्पित कर दिया।

मदरिया सिद्धपीठ के महंत रहे रामदास का हाल ही में निधन हो गया था। गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सिद्धपीठ पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महंत रामदास का गोरक्षपीठ से लगभग पांच दशकों का गहरा आध्यात्मिक संबंध रहा है।

सीएम ने यह भी बताया कि कुछ वर्ष पूर्व मदरिया सिद्धपीठ आगमन के दौरान उन्हें महंत रामदास का सानिध्य प्राप्त होने का सौभाग्य मिला था, जो एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।

Related posts

बांग्लादेशी रोहिंग्या की तैयार होगी सूची, गोरखपुर में बनेगा डिटेंशन सेंटर

यूपी पुलिस में 22 हज़ार पदों पर नौकरियों की बहार

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…