आईएमएस में हुआ उद्भव 2025 का आयोजन : छात्रों ने कंपटीशन में दिखाया दम

Noida News : इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में उद्भव 2025 का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस इंटर डिपार्टमेंट प्रतियोगिता में छात्रों के लिए बिजनेस क्विज, यूथ पार्लियामेंट, पैनल डिस्कशन, बेस्ट मैनेजर प्रतियोगिता एवं ओपन माइक प्रतिस्पर्धा रखी गयी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने जोश, ऊर्जा और बौद्धिक क्षमता का प्रभावशाली संगम देखने को मिला।

उद्भव का शुभारंभ करते हुए आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ विकास धवन ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में छात्रों का केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट होना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी स्वयं को निरंतर तैयार रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए नेतृत्व क्षमता, सृजनात्मकता, प्रबंधन कौशल, संचार दक्षता और टीमवर्क जैसी योग्यताएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

विभागाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार ने कहा कि उद्भव, विद्यार्थियों को आवश्यक कौशलों को सीखने, समझने और व्यवहार में लाने का एक सशक्त एवं प्रभावशाली मंच है। छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें नेतृत्व, नवाचार और वास्तविक जीवन के कौशलों से भी समृद्ध करता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के मंच उनके व्यक्तित्व विकास तथा पेशेवर सफलता की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

वहीं कार्यक्रम की संयोजक प्रो शिखा गुप्ता एवं डॉ साक्षी वर्धन के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होने बताया कि बीबीए विभाग द्वारा आयोजित इंटर डिपार्टमेंट प्रतियोगिता में बीबीए, एमबीए, लॉ एवं बीसीए के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट ज्ञान, आत्मविश्वास एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Related posts

पंचायत सचिवों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध : बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, सुनवाई नहीं हुई तो करेंगे…

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केदारमणि त्रिपाठी की नवीं पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि : संगठन की मजबूत नींव रखने वाले नेता को किया नमन

यूपी पुलिस में 22 हज़ार पदों पर नौकरियों की बहार