कुशीनगर में जलकर एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत : माघी मठिया गांव में आग ने मचाया तांडव

Kushinagar News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से झुलसे लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस भयावह हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसर मौके पर मौजूद हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।

घटना कुशीनगर जिले के पडरौना तहसील के माघी मठिया गांव की है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को माघी मठिया गांव में एक घर में अचानक आग लग गई, इससे घर के अंदर मौजूद 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। विकराल आग ने अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई अन्य लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस भयावह हादसे की जानकारी मिलते ही कुशीनगर के जिलाधिकारी रमेश रंजन आईएएस और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस और अन्य टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। डीएम रमेश रंजन ने बताया कि तहसील पडरौना के माघी मठिया गांव में आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही वह पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे। वहां सभी आवश्यक चिकित्सकिय व अन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

इस भयावह हादसे में अब तक एक ही परिवार के 5 लोगों के जलकर मरने की जानकारी ग्रामीणों ने दी। खबर लिखे जाने तक आग से जलकर 7 लोगों के मरने की सूचना है। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से अभी कोई आधिकारिक संख्या नहीं बताई गई है। गांव में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सभी अफसर डेरा डाले हुए हैं। जरूरतमंदों को तुरंत चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस वीभत्स घटना के बाद पूरे गांव में मातम मचा हुआ है। एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से हर कोई सदमे में है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लोग गंभीर रूप से झुलसे अन्य ग्रामीणों के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। आग कैसे लगी, इस बारे में अभी जिला प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी