देवरिया डीएम और सीडीओ की खास पहल : कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने किया शैक्षणिक टूर, दिया धन्यवाद

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) की पहल पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शैक्षिक भ्रमण की गतिविधि चलाई जा रही है।

इसी क्रम में रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवरिया सदर की बालिकाओं का शैक्षिक भ्रमण संपन्न हुआ। पूर्व में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भाटपार रानी, बनकटा एवं रामपुर कारखाना की बालिकाओं का शैक्षिक भ्रमण कराया जा चुका है।

सदर विकासखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं के शैक्षिक भ्रमण को रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ (BSA Deoria Harishchandra Nath) के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर विजयपाल नारायण त्रिपाठी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

शैक्षिक भ्रमण में 54 बालिकाओं के दल को गोरखपुर स्थित तारामंडल, चिड़ियाघर एवं नौका विहार केंद्रों पर भ्रमण कराया गया है। भ्रमण में सभी बालिकाएं काफी उत्साहित दिखीं। सभी बालिकाओं ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस भ्रमण में वार्डन प्रज्ञा द्विवेदी और विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी