ग्राम पंचायत पिंडी में 3 अप्रैल को लगेगी चौपाल : सीडीओ ने सभी विभागों को दिए ये आदेश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पिण्डी विकास खण्ड लार तहसील सलेमपुर में 3 अप्रैल, 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय कार्यक्रमों का आयोजन जनसामान्य के लिये किये जाने हेतु स्टाल लगाये जाने एवं अपने-अपने योजनाओं से संबंधित जनसामान्य को जानकारी देने हेतु निर्देशित किया है।

समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी सलेमपुर, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर, खण्ड विकास अधिकारी लार को उन्होंने निर्देशित किया है कि इस दौरान जन आरोग्य मेलों का आयोजन किया जाए, जिसमें आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का वितरण आदि की व्यवस्था की जाए।

साथ ही सभी प्रकार के ऋण वितरण की व्यवस्था, कृषि संयंत्रों के वितरण की व्यवस्था तथा कृषि फसल बीमा के सम्बन्ध में कृषकों को जानकारी दिये जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना/ मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल तथा जनसामान्य को उपलब्ध कराए जाने वाले अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन हो।

गाँव की सफाई तथा सैनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था, विधवा पेंशन / वृद्धावस्था पेंशन विकलॉग पेंशन के कैम्प, खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह के लिए संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिये जाने की व्यवस्था रहे।

उन्होंने कहा है कि धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन के साथ ही समस्त संबधित की उपस्थिति ग्राम पंचायत में सुनिश्चित करें तथा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को दिये जाने एवं लिखित रूप से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान