सोशल ऑडिट में पथरदेवा ब्लॉक में मिली गड़बड़ी : धन नहीं जमा कराने पर होगी FIR, डीडीओ ने दी चेतावनी

Deoria News : विकास खंड पथरदेवा, जनपद देवरिया के सोशल ऑडिट के उपरांत एग्जिट कॉन्फ्रेंस विकास खंड सभागार में आयोजित की गई। विकास खंड में वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के किए गए कार्यों के सोशल ऑडिट में जहां वित्तीय अनियमितता मिली है, वहां धन नहीं जमा कराने पर प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा। ऑडिट में वित्तीय विचलन, प्रक्रिया का उल्लंघन, शिकायत आदि के प्रकरण पाए गए थे।

इस पर जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय ने कहा कि सोशल ऑडिट पारदर्शिता एवं जवाबदेही का प्रमुख टूल है। जिला विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायतवार और प्रकरणवार समीक्षा की। सभी संबंधित को हिदायत देते हुए जिला विकास अधिकारी ने कहा कि सोशल ऑडिट में आई हुई कमियों के एटीआर समयबद्धता से पूर्ण करें। जिससे उनका निस्तारण किया जा सके। वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में विकासखंड बैतालपुर ने धनराशि जमा नहीं कराया है। यह ब्लाक अनियमितता की धनराशि शीघ्र जमा कराए।

उन्होंने नागरिक सूचना बोर्ड के विषय में कार्यदाई संस्थाओं को चेताया कि प्रत्येक कार्य के प्रारंभ में नागरिक सूचना बोर्ड लगाया जाना है। यदि समय से नागरिक सूचना बोर्ड नहीं लगाया जाना पाया जाता है, तो पारदर्शिता के मानकों का घोर उल्लंघन है। पारदर्शिता के मानकों को कार्यदाई संस्थाओं को मानना होगा। नहीं मानने पर कार्रवाई भी होगी।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रवि प्रताप सिंह, ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर संजीत धर द्विवेदी, सुमन मल्ल, कृष्ण कुमार उपाध्याय, अभय शंकर राव, सुनील कुमार सिंह, सरिता राजभर, बृजेश मिश्रा, सलीम, प्रेम प्रकाश यादव, रामकृपाल यादव, प्रेम पांडे, ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे।

बैठक में जो अनुपस्थित रहे, उनसे स्पष्टीकरण के लिए निर्देशित किया गया।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी