International Older Persons Day 2022 : अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्ग हुए सम्मानित, न्यायाधीश इशरत परवीन फारूकी ने कहा-बुजुर्गों को हंसते-मुस्कुराते रहने दीजिए

Deoria News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वावधान में पूरवा मेहड़ा स्थित वृद्धा आश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Day for Older Persons) पर विधिक साक्षरता, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव इशरत परवीन फारूकी रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वृद्ध महिला एवं पुरूष को माला, अंग वस्त्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के शुभ अवसर पर न्यायाधीश इशरत परवीन फारूकी ने कहा कि जिसने परिवार रूपी बगिया को संवारकर सदाबहार बना दिया, उस बागबान को ताउम्र उचित सम्मान मिले, यह हर किसी की जिम्मेदारी होनी चाहिए।

अपनों के बीच हंसते-मुस्कुराते हुए उन्हें जिंदगी के बाकी दिन गुजारने देना चाहिए। बिहार न्यायिक सेवा के न्यायिक पदाधिकारी डॉ डीएफ खान ने बुजुर्गों को उनके विधिक अधिकार के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बोझ नहीं वरदान है बुजुर्ग, उनके अनुभव से आप अपने प्रगति के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज कल्याण पर्यवेक्षक संतोष तिवारी, संजय मिश्रा एवं वृद्धा आश्रम के प्रबंधक विजय शुक्ला समस्त कर्मचारी, वृद्ध जन व आमजन मानस उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान