खास खबर : वेबसाइट पर मिलेगी यूपी के स्कूलों की जानकारी, शिक्षकों और छात्रों को करना होगा ये काम

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के सुधार के लिए अपने पहले कार्यकाल से ही बड़े फैसले ले रहे हैं। अब इन विद्यालयों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए नई पहल की गई है।

इसके तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबंधित प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को वेबसाइट और ईमेल आईडी बनाना अनिवार्य होगा। साथ ही शिक्षकों और यूपी बोर्ड के 9 से 12 तक के छात्रों को भी ईमेल आईडी बनानी होगी।

जानकारी साझा करें

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिब्यकांत शुक्ल ने इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को 10 मई को आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 20 मई तक सभी विद्यालयों की Website, Email id तथा शिक्षकों और 9 से 12 तक के छात्रों की ईमेल आईडी बनाकर साझा किए गए प्रोफार्मा में शासन को उपलब्ध कराएं।

100 दिन की कार्ययोजना में शामिल है

उन्होंने कहा है कि विद्यालयों की वेबसाइट, ईमेल आईडी तथा शिक्षकों और कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ईमेल आईडी बनाए जाने संबंधी कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 100 दिवस की कार्य योजना के अंतर्गत सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। शासन से इसकी लगातार निगरानी की जा रही है। इसके प्रगति की समीक्षा हर सोमवार और गुरुवार को की जा रही है।

18 मई तक देना होगा

उन्होंने कहा है कि बार-बार रिमाइंडर देने के बावजूद सभी विद्यालय निरीक्षक यह जानकारी उपलब्ध कराने में असफल रहे हैं। अब इसके लिए 15 मई की डेडलाइन तय की गई है। इससे पहले सभी जानकारी इकट्ठा कर संकलित सूचना 18 मई तक संबंधित विभाग को भेजना होगा। विभाग यह जानकारी 20 मई तक शासन को उपलब्ध कराएगा।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी