देवरिया : गौरी बाजार पुलिस की अजब कार्यशैली, तीन हफ्ते पहले दिए शिकायती पत्र पर अब तक नहीं हुआ एक्शन

Deoria News : देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में पिछले महीने हुई मौत का मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। लोग इस पर देवरिया पुलिस से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए डीआईजी/पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने गौरी बाजार थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है।

पिछले महीने 22 अप्रैल को पीड़िता रश्मि सिंह ने गौरी बाजार थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा गया था कि उसका मायका ग्राम पथरहट, थाना गौरी बाजार, जिला देवरिया में है। उनका भाई सुधाकर 17 अप्रैल, 2022 को अपने घर में मृत पाया गया। इसकी सूचना मिलने पर वह अपने मायके आई। उसकी शादी बस्ती जिले में हुई है।

गलत संगत में आ गया था

पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि उसके भाई की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी। उनके दो लड़की और एक लड़का है, जो ननिहाल में रहते हैं। पत्नी की मौत के बाद उनका भाई ग्राम भगुआं, थाना गौरी बाजार की रहने वाली ममता, पति प्यारे लाल के प्रेम जाल में फंस कर गलत लोगों की संगत में आ गया।

हत्या की आशंका है

अपने भाई की हत्या का अंदेशा जताते हुए पीड़िता ने कहा है कि ये लोग सुधाकर को बहला-फुसलाकर उससे पैसे का शोषण कर रहे थे। अंदेशा है कि ममता ने अपने साथियों के साथ पैसा हड़पने के बाद सुधाकर की हत्या कर दी। मृतक की बहन ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। देखना है, गौरी बाजार पुलिस इस पूरे मामले में क्या एक्शन लेती है?

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान