India Rankings 2022 : आईआईटी मद्रास फिर बना देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान, इंजीनियरिंग में कानपुर को मिला चौथा स्थान, देखें पूरी लिस्ट

New Delhi : केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhana) ने शुक्रवार, 15 जुलाई को यहां इंडिया रैंकिंग 2022 जारी की।

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे उच्च शिक्षा संस्थान हमारी शिक्षा की इको-सिस्टम को और अधिक जीवंत बनाने और हमारे युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन, मान्यता और रैंकिंग के लिए एक मजबूत और वस्तुनिष्ठ ढांचा उच्च शिक्षा की इको-सिस्टम गुणवत्ता बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाएगी।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम एक ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जो नवाचार-आधारित और प्रौद्योगिकी-संचालित हो। उन्होंने कहा कि हमारे उच्च शिक्षण संस्थानों को भारत को एक अग्रणी वैश्विक नवाचार और डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने और पिरामिड आबादी के निचले हिस्से के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को किफायती और सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

2016 से 2022 तक इंडिया रैंकिंग के लिए आवेदकों की संख्या में वृद्धि
कुल 4,786 अद्वितीय संस्थानों ने इंडिया रैंकिंग 2022 के लिए “समग्र”, श्रेणी-विशिष्ट और / या डोमेन-विशिष्ट रैंकिंग के तहत रैंकिंग के लिए खुद को प्रस्तुत किया। कुल मिलाकर, इन 4,786 अद्वितीय संस्थानों द्वारा विभिन्न श्रेणियों / डोमेन के तहत रैंकिंग के लिए 7,254 आवेदन किए गए थे। इसमें कुल श्रेणी में 1,876, इंजीनियरिंग में 1,249 और सामान्य डिग्री कॉलेजों में 2,270 शामिल हैं। इस वर्ष रैंकिंग के तौर-तरीके में संस्थागत भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि भारत में उच्च शिक्षा के संस्थानों के बीच एक निष्पक्ष और पारदर्शी रैंकिंग प्रणाली के रूप में इसकी मान्यता को इंगित करती है।

इंडिया रैंकिंग में अद्वितीय आवेदकों की संख्या 2016 में 2,426 से बढ़कर 2022 में 4,786 हो गई है, जबकि विभिन्न श्रेणियों में रैंकिंग के लिए आवेदनों की कुल संख्या 2016 में 3,565 से बढ़कर 2022 में 7,254 हो गई है, यानी यूनिक में कुल 2,360 (97.28 प्रतिशत वृद्धि) की वृद्धि हुई है। संस्थानों और कुल आवेदकों में 3,689 (103.48 प्रतिशत की वृद्धि)।

2016 से 2022 तक इंडिया रैंकिंग में संस्थानों की संख्या में वृद्धि
जबकि कुल मिलाकर 100 संस्थानों की रैंकिंग की गई है, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की श्रेणियों में, इंजीनियरिंग में रैंक किए जा रहे संस्थानों की संख्या 2019 से बढ़ाकर 200 कर दी गई है। इसके अलावा, प्रबंधन और फार्मेसी में रैंक किए गए संस्थानों की संख्या को इस वर्ष से 75 से बढ़ाकर 100 किया जा रहा है।

हालांकि, आर्किटेक्चर, लॉ, मेडिकल, डेंटल के साथ-साथ अनुसंधान संस्थानों जैसे विषय क्षेत्र में रैंक किए गए संस्थानों की संख्या 30 से 50 के बीच सीमित है। अतिरिक्त रैंकिंग उपयुक्त रूप से 101-150 और 151-200 के रैंक बैंड में कुल मिलाकर, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के मामले में, 201-250 और 251-300 इंजीनियरिंग के मामले में और 101-125 फार्मेसी और प्रबंधन के मामले में उपयुक्त हैं।

इंडिया रैंकिंग 2022 की मुख्य विशेषताएं –
128413 – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने लगातार चौथे वर्ष समग्र श्रेणी में और लगातार सातवें वर्ष इंजीनियरिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।

128414 – समग्र श्रेणी में शीर्ष 100 में 40 सीएफटीआई और सीएफयू (38 तकनीकी संस्थानों सहित), 26 राज्य विश्वविद्यालय, 24 डीम्ड विश्वविद्यालय, 6 निजी विश्वविद्यालय, 7 चिकित्सा संस्थान और 3 प्रबंधन संस्थान शामिल हैं।

128415 – भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु लगातार सातवें वर्ष विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शीर्ष पर है। यह लगातार दूसरे वर्ष अनुसंधान संस्थानों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहा।

128416 – आईआईएम अहमदाबाद प्रबंधन विषय में लगातार तीसरे वर्ष अपना पहला स्थान बरकरार रखते हुए शीर्ष पर है।

128417 – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली लगातार पांचवें वर्ष चिकित्सा में शीर्ष स्थान पर है। इसके अलावा, एम्स को पहली बार ओवरऑल कैटेगरी में 9वें स्थान पर रखा गया है।
128418 – जामिया हमदर्द लगातार चौथे साल फार्मेसी में रैंकिंग में शीर्ष पर है।

128419 – मिरांडा हाउस ने लगातार छठे वर्ष कॉलेजों में पहला स्थान बरकरार रखा है।

128420 – आईआईटी रुड़की लगातार दूसरे वर्ष आर्किटेक्चर विषय में प्रथम स्थान पर है।

128421 – नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु ने लगातार पांचवें वर्ष कानून में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।

128422 – दिल्ली के पहले 10 कॉलेजों में से पांच कॉलेजों वाले कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली के कॉलेजों का दबदबा कायम है।

128423 – सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज ने मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल को पीछे छोड़ते हुए डेंटल सब्जेक्ट में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है।

इंडिया रैंकिंग 2022 देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.nirfindia.org/2022/Ranking.html

ये रहे मौजूद
के. संजय मूर्ति, सचिव (उच्च शिक्षा), अनीता करवाल, सचिव (माध्यमिक शिक्षा), प्रो एम. जगदीश कुमार, अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष, एआईसीटीई, प्रो. के.के. अग्रवाल, डॉ. एन.एस. कलसी, अध्यक्ष, एनसीवीईटी, प्रो. डी.पी. सकलानी, निदेशक, एनसीईआरटी और अध्यक्ष, एनसीटीई, सचिव, स्कूल शिक्षा, और डॉ. अनिल कुमार नासा, सदस्य सचिव, एनबीए इस अवसर पर उच्च शिक्षा संस्थानों के कुलपति और निदेशकों के साथ उपस्थित थे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान