Deoria News : देवरिया के सभी पुलिस थानों की रैंकिंग के लिए चलाई जा रही मुहिम का परिणाम सामने आ गया है। इसमें पहले स्थान पर थाना भटनी है, जबकि सबसे खराब हालत बघौचघाट थाने की है। नए निर्मित थानों का परफॉर्मेंस भी बेहतर नहीं है।
दरअसल गोरखपुर मंडल में पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए यह पहल शुरू गई थी। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर के निर्देश पर जनपद के सभी थानों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी लेने के लिए 11 – 17 जून तक ट्विटर पर, डायरेक्ट पोल, मुकदमा व एनसीआर तथा आईजीआरएस के शिकायतकर्ताओं से कॉल के जरिए फीडबैक लिया गया। इसके आधार पर थानों की रैंकिंग की गई।
इसमें –
थाना भटनी प्रथम
दूसरे स्थान पर थाना खुखुंदू
तीसरे स्थान पर थाना लार
चौथे स्थान पर तरकुलवा
पांचवें स्थान पर सदर कोतवाली
छठें स्थान पर सलेमपुर कोतवाली
सातवें स्थान पर बरियारपुर
आठवें स्थान पर एकौना
नौवें स्थान पर गौरी बाजार
दसवें स्थान पर बनकटा
11वें स्थान पर बरहज
12वें स्थान पर भलुअनी
13वें स्थान पर रामपुर कारखाना
14वें स्थान पर रुद्रपुर
15वें स्थान पर मईल
16वें स्थान पर मदनपुर
17वें स्थान पर भाटपाररानी
18वें स्थान पर महुआडीह
19वें स्थान पर खामपार और
बघौचघाट को सबसे आखिरी 20वां स्थान मिला है।
देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने बताया कि रैंकिंग के आधार पर सभी थाना प्रभारियों को सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कहीं कोई लापरवाही मिलती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देवरिया पुलिस जनता के लिए पूरी तरह समर्पित है।