Greater Noida News : सामाजिक संस्था ईएमसीटी ने इस बार होली त्योहार के अवसर पर बुजुर्गों के साथ वृद्धाश्रम में खुशियां बाटी। संस्था के सदस्य उन अभिभावको से मिलीं, जिनके बच्चों ने बुजुर्ग होने पर उनको खुद से अलग कर दिया। जीवन का ये कैसा दस्तूर है कि जो मां-बाप ज़िंदगी भर अपने बच्चों के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, वो आखिरी पलों में अकेले हैं।
उम्र के उस पड़ाव पर जहां बुजुर्गों को सबसे ज़्यादा ज़रूरत उनके बच्चों और एक परिवार की होती है, उस समय बच्चे बुजुर्गों को ख़ुद से अलग कर देते हैं। ये बहुत ही पीड़ादायक है। ईएमसीटी की टीम होली के मौके पर अपनापन बांटने पहुंची थी। जिससे उन बुजुर्गों को अपने परिवार की कमी महसूस न हो। टीम ने उनके साथ होली का त्योहार मनाया। इससे सभी के चेहरे पर ख़ुशी आ गई।
इस भागदौड़ वाली ज़िंदगी में लोग अपनों से दूर हो रहे हैं, अपने परिवारों से अलग हो रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने आसपास रहने वाले बुजुर्गों का ध्यान रखना हम सब की जिम्मेदारी है। बीते दिन प्रियंका, आशिमा, अवधेश, सिम्मी, सरिता सिंह, सरिता वर्मा, अमित गिरी, ध्रुवि और अनवी उपस्थित रहे। ईएमसीटी की संस्थापक एवं प्रेसिडेंट रश्मि पांडे ने इस बारे में जानकारी दी।