Greater Noida West : पंचशील ग्रीन्स-2 (Panchsheel Green 2) में लगी आग और निवासियों को हो रही परेशानियों को दूर कराने के लिए रविवार को दादरी के विधायक तेजपाल नागर (MLA Tejpal Nagar) सोसाइटी में पहुंचें। उन्होंने सोसाइटी के निवासियों से भेंट की और बिजली की समस्याओं को जल्द से जल्द सही कराने का आश्वासन दिया।
सैकड़ों निवासियों के सामने ही एमएलए ने एनपीसीएल (NPCL) के प्रबंधक सारनाथ गांगुली को कॉल किया। उन्होंने एनपीसीएल के इंजीनियरों को वहीं सोसाइटी में बुलाकर इस समस्या को समझा और जल्द से जल्द इसका समाधान करने के लिए कहा। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि सबसे पहले बिजली, पानी और लिफ्ट जैसी मूलभूत सुविधाएं शुरू हों। उसके बाद बाकी सभी प्रकार की समस्याओं को सही कराने के लिए गंभीरता से विचार किया जाएगा।
फौरन हल होंगी समस्याएं
सोसाइटी की महिलाओं ने पीने के पानी की समस्या से एमएलए को अवगत कराया। इस पर दादरी विधायक ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) को पीने के पानी की व्यवस्था जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। साथ ही एमएलए ने पंचशील ग्रीन्स 2 बिल्डर को कॉल करके सोसाइटी के ऑफिस मे बुलाया। वहां निवासियों और बिल्डर के साथ बैठक कर हालात की जानकारी ली। उन्होंने जल्द से जल्द बिजली की समस्या को सुलझाने का निर्देश दिया।
धन्यवाद दिया
बिल्डर ने निवासियों से निवेदन किया कि इस कठिन समय में सहयोग करें। जिससे इस समस्या का जल्द निवारण हो सके । विधायक ने सोसाइटी के सभी निवासियों को आश्वासन दिया कि वह हर एक निवासी के साथ हैं। हमेशा उनके लिए लिए आवाज उठाते रहेंगे। उनकी सुविधाओं की मांग करते रहेंगे। पंचशील ग्रीन्स 2 के निवासियों ने एमएलए का धन्यवाद दिया।