अंग्रेजी पेपर लीक मामला : माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर रासुका के तहत कार्रवाई हुई, 52 आरोपी गिरफ्तार

Google Image । पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस केस में गिरफ्तार एक विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत आरोप तय किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मां लछिया मूरत यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षय लाल यादव पर रासुका की तामील की गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में यह एक्शन लिया गया है।

इन पर भी लगा रासुका

इससे पहले प्रश्न पत्र लीक मामले के मास्टरमाइंड महराजी देवी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, नकल माफिया राजू प्रजापति और डीआरआर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रवींद्र सिंह पर भी रासुका लगाया जा चुका है।

52 आरोपी गिरफ्तार हुए

बताते चलें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक 52 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्र और तीन पत्रकार अजीत कुमार ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता शामिल हैं। हालांकि, जिला जज न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक मिश्र और तीनों पत्रकार जेल से रिहा हो गए हैं।

ये है मामला

इसी साल मार्च में बलिया जिले में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। जिसके बाद बलिया समेत 24 जिलों में इसकी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पूरे मामले की छानबीन कर आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं