युवाओं के लिए बड़ी खबर : यूपी में खुलेगा राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का कैम्पस, इन पाठ्यक्रम में होगी पढ़ाई, देश सेवा का मिलेगा मौका

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (National Defense University) के कैम्पस की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से सोमवार को उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति बिमल एन पटेल ने भेंट की।

मुख्यमंत्री ने कुलपति से उत्तर प्रदेश में इसके क्षेत्रीय परिसर की स्थापना, अवस्थापना संबंधी सुविधाओं, शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी मौजूद रहे।

2020 में मंजूरी मिली

बताते चलें कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए दक्ष कर्मियों की उपलब्धता, शोध, प्रशिक्षण एवं आंतरिक-बाह्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों को ध्यान में रखते हुए भारतीय संसद ने वर्ष 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है।

ये पाठ्यक्रम हैं

कुलपति बिमल एन पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निर्देशों के अनुसार इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं को सुरक्षा बल के लिए तैयार करना है। संस्थान पुलिस विज्ञान में डिप्लोमा, औद्योगिक व निजी सुरक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा व साइबर सुरक्षा में सर्टिफिकेट कोर्स जैसे पाठ्यक्रम संचालित करता है।

बड़ा लाभ मिलेगा

आगामी शैक्षणिक सत्र में चरणबद्ध तरीके से पुलिस प्रशासन, क्रिमिनोलॉजी अपराध शास्त्र, मनोविज्ञान, साइबर सुरक्षा आदि विषयो में स्नातक, परास्नातक, पीएचडी आदि पाठ्यक्रम प्रस्तावित हैं। इससे यूपी के युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही भारत और राज्य सरकार को दक्ष युवा मिलेंगे। जिनका उपयोग देश की सुरक्षा में किया जाएगा।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी