खुशखबरी : 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास युवकों को मिलेगी नौकरी, जानें पात्रता की शर्तें और प्रक्रिया

Noida News : शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतमबुद्ध नगर संग प्रिय आनंद ने आगामी रोजगार मेला के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय गौतमबुद्ध नगर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 24 मार्च, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute) निठारी, सेक्टर-31 नोएडा में सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इन पदों पर मिलेगी नौकरी
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में लगभग 10 कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। विभिन्न प्रकार की रिक्तियों के अनुसार हाई स्कूल, आईटीआई (वेल्डर, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन) इंटरमीडिएट और डिप्लोमा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकेंगे। सभी प्रतिभागियों की उम्र 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक अपने सभी दस्तावेजों के साथ आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

10 बजे से शुरू होगा
बेरोजगार अभ्यर्थी आगामी 24 मार्च, 2022 को सुबह 10:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निठारी, सेक्टर-31 नोएडा में अपने शैक्षिक मूल प्रमाण प्रपत्रों के साथ उपस्थित होकर आयोजित होने वाले रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी