अच्छी खबर : अगले तीन साल में एक हजार रूट्स पर मिलेगी फ्लाइट सेवा, यूपी के इन शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Uttar Pradesh : केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ (सीएम Yogi Adityanath) को उत्तर प्रदेश का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रदेश देश की राजनीति को दिशा दिखाता है। उत्तर प्रदेश देश की आत्मा के साथ जुड़ा है। उत्तर प्रदेश जिस राह में चलता है, उसी राह पर सम्पूर्ण देश चलने के लिए कृतसंकल्पित होता है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक न्यायवादी तथा विकासवादी सरकार की पुनः स्थापना हुई है। प्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री जी की आशा के अनुरूप अन्त्योदय एवं एकात्म मानववाद के संकल्पों को लेकर चलने वाली सरकार है।

15 शहरों से कनेक्टिविटी
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के प्राचीनतम एवं अध्यात्म से जुड़े दो शहरों वाराणसी और गोरखपुर को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। पहले वाराणसी देश के 11 शहरों से हवाई सेवा से जुड़ा था। आज वाराणसी को 4 अन्य नए शहरों- गोरखपुर, जयपुर, गुवाहाटी और जम्मू से जोड़ा जा रहा है। इससे अब वाराणसी 15 शहरों से हवाई सेवा से जुड़ जाएगा।

इन शहरों से जुड़ा गोरखपुर
वहीं गोरखपुर 6 शहरों के साथ जुड़ा हुआ था। आज गोरखपुर को 3 नये शहरों-वाराणसी, कानपुर और बेंगलुरु के साथ हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। इस प्रकार गोरखपुर अब कुल 9 शहरों से हवाई सेवा से जुड़ जाएगा।

9 नए एयरपोर्ट तैयार हुए
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व में उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में एयरपोर्ट स्थापित थे। पिछले 7 वर्षों में 9 नए एयरपोर्ट स्थापित हुए हैं। इनमें प्रयागराज, कानपुर नगर, बरेली, हिण्डन एवं कुशीनगर के एयरपोर्ट शामिल हैं। आने वाले समय में हवाई अधारभूत अवसंरचना के विकास कार्य और तीव्र गति से आगे बढ़ेंगे।

18 एयरपोर्ट्स बन रहे
प्रदेश में 2 नए अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे-जनपद गौतमबुद्ध नगर एवं अयोध्या में स्थापित किये जा रहे हैं। प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद, आजमगढ़, अलीगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट एवं सोनभद्र में नये डोमेस्टिक हवाई अड्डे स्थापित किये जा रहे हैं। इस प्रकार आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों से उत्तर प्रदेश में 18 हवाई अड्डे स्थापित होंगे।

66 एयरपोर्ट बने
उन्होंने कहा कि आगामी समय में उत्तर प्रदेश 5 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे संचालित करने वाला राज्य होगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘उड़ान योजना’ के अन्तर्गत 66 एयरपोर्ट पिछले 05 वर्ष में बनाकर देश को समर्पित किये गये। वर्ष 2025 तक 34 अतिरिक्त एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। इस प्रकार देश में कुल 100 एयरपोर्ट बनाने का संकल्प है।

इन रूट्स पर शुरू हुई सेवा
उन्होंने लोगों को जोड़ने के लिए स्पाइस जेट के कार्यों की सराहना की। आज उत्तर प्रदेश में वाराणसी से गोरखपुर के साथ 05 अन्य रूट्स- वाराणसी-गुवाहाटी, वाराणसी-पटना, वाराणसी-जयपुर, कानपुर-गोरखपुर, कुशीनगर-कोलकाता के साथ ही देश के 03 अन्य रूट्स पुडुचेरी-बेंगलुरु, हैदराबाद- पुडुचेरी, हैदराबाद-जबलपुर के लिए लोगों को हवाई सुविधा प्राप्त होगी।

23 हजार बच्चे वापस आए
वर्तमान में देश में 409 रूट्स पर फ्लाइट सेवा मिल रही है। ‘उड़ान योजना’ के तहत 2025 तक देश में 1,000 हवाई रुट्स क्रियान्वित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत युद्ध के वातावरण में यूक्रेन से 23,000 बच्चों को 90 फ्लाइट्स की मदद से देश वापस लाया गया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर स्पाइस जेट की तरफ से मुख्यमंत्री को स्पाइस जेट जहाज का एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं नागरिक उड्डयन एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी