Mock Drill : फायर विभाग ने आग से बचाव के बताए उपाय, इस सोसाइटी में पहुंचे अधिकारी

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन 4 में स्थित ग्रीनआर्च सोसाइटी (Green Arch) में दमकल अधिकारी ने निवासियों, सेक्योरिटी, मेंटेनेन्स कर्मचारियों और अन्य को आग से बचाव के उपाय बताए। अग्नि शमन विभाग की ओर से बहुमंज़िला इमारतों में आपातकालीन स्थिति में मॉक ड्रिल कर सुरक्षा तैयारी की जांच की गई।

अग्निशमन विभाग ईकोटेक 3 से एफ़एसओ अजय सिंह की अगुवाई में फ़ायर सुरक्षा, आग के प्रकार, अग्नि से बचाव तथा उपकरणों के प्रयोग के बारे में बताया गया। साथ ही मॉक ड्रिल भी किया गया। गौतमबुद्ध नगर फायर विभाग लगातार लोगों को आग बुझाने के प्रति जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन 4 में स्थित न्यू होम्स प्राइवेट लिमिटेड (सेवियर ग्रीनआर्च) में एफएसओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम पहुंची।

वहां मॉक ड्रिल करके निवासियों को आग लगने पर उस पर काबू पाने के बारे में जागरूक किया गया। टीम ने बताया कि जब आग लगेगी, तो लोगों को कैसे बाहर निकालना है। आग बुझाने के लिए उन्हें तुरंत क्या कदम उठाने होंगे। करीब 1 घंटे चली ड्रिल में फायर अधिकारियों ने आग से बचाव की हर जानकारी दी। इस मौके पर निवासियों सहित एचआर मैनेजर आदर्श रघुवंशी, स्टेट मैनेजर सुधीर और नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी