Fact Check : क्या सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज माफ कर दिया है? जानें इस दावे का सच

New Delhi : भारत सरकार ने सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रहे एक फर्जी खबर का संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण जारी किया है। इस फर्जी खबर में कहा गया था कि किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पर मिलने वाले कर्ज पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। केंद्र सरकार ने इसका खंडन किया है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से एक फर्जी अखबार की कटिंग सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थी। इसमें दावा किया गया था कि किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख तक के ऋण पर 1 अप्रैल 2022 से कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा। ब्याज की भरपाई भारत सरकार करेगी।

पहले की तरह लगेगा ब्याज
इस पर स्पष्टीकरण देते हुए केंद्र सरकार ने कहा है कि समाचार पत्र की फर्जी तस्वीर में जो दावा किया जा रहा है, वह गलत है। केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए ऋण को ब्याज मुक्त करने से संबंधित कोई फैसला नहीं लिया है। पहले की तरह केसीसी के तहत दिए जाने वाले तीन लाख तक के लोन पर 7% ब्याज दर लागू होगी।

शुरू हुई योजना
देश के किसानों को समृद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी। इसके तहत जोत के आधार पर किसानों को बैंकों से क्रेडिट कार्ड के जरिए आसानी से ऋण उपलब्ध हो जाता है। इससे उन्हें साहूकार और महंगे ब्याज पर पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ती।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं