-वित्त मंत्री ने की जनपद के उद्यमियों संग बैठक
-अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री एवं जल शक्ति राज्य मंत्री भी हुए शामिल
-प्रदेश में है निवेश का अच्छा माहौल, उद्यमी उठाएं फायदा : सुरेश खन्ना
-प्राथमिकता के आधार पर हल हों उद्यमियों की समस्याएं : वित्त मंत्री
Deoria News : यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) की अध्यक्षता एवं जल संसाधन राज्य मंत्री दिनेश खटिक (Dinesh Khatik) और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) की उपस्थिति में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जनपद के प्रमुख उद्यमियों एवं जीएम डीआईसी, उपायुक्त उद्योग के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
चहुँमुखी विकास हुआ है
बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विगत वर्षों में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुँमुखी विकास हुआ है। मजबूत कानून-व्यवस्था और इज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) के तहत किये गए सुधारों से प्रदेश में बड़े स्तर पर निवेश हो रहा है।
कम समय में उपलब्ध करायी जा रही हैं
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के पथ पर अग्रसर है। सिंगल विण्डो क्लीयरेंस योजना (Single Window Clearance) की वजह से उद्यमियों को काफी सुविधा मिली है। उद्योगों की स्थापना के लिए विभिन्न विभागों से मिलने वाली एनओसी, एनवायरमेंटल क्लियरेंस, विद्युत-जल कनेक्शन सहित कई लॉजिस्टिक सपोर्ट अत्यंत कम समय में उपलब्ध करायी जा रही हैं।
गंभीरता पूर्वक सुना
उन्होंने जनपद के प्रमुख उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं उसके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजकीय औद्योगिक अस्थान एवं उसरा बाजार स्थित औद्योगिक अस्थान में कार्यरत उद्योगों को प्रोत्साहन के हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। वित्त मंत्री ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को शहरी क्षेत्र में 24 घन्टे में तथा ग्रामीण क्षेत्र में 48 घन्टे में खराब ट्रान्सफर बदलने का निर्देश दिया। इसमें कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
समस्या नहीं होनी चाहिए
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में लो वोल्टेज एवं विद्युत कटौती की समस्या नहीं होनी चाहिए और शासन से निर्धारित अवधि के अनुरूप ही निर्बाधित विद्युत आपूर्ति की जाए। वित्त मंत्री ने जनपद में पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई और ओडीओपी योजना की प्रगति जानी।
प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की
इस दौरान उद्यमियों ने मिनी औद्योगिक आस्थान गौरी बाजार, मिनी औद्योगिक आस्थान पथरदेवा और राजकीय औद्योगिक आस्थान सलेमपुर में सड़क एवं नालियों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। उद्यमियों ने कहा कि ओडीओपी योजना में सब्सिडी की धन राशि में बढ़ोतरी करने से योजनाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
समाधान करने का निर्देश दिया
उद्यमियों ने उसरा बाजार क्षेत्र में फायर स्टेशन न होने एवं राष्ट्रीयकृत बैंक की स्थापना करने का मुद्दा भी उठाया। वित्त मंत्री ने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का निर्देश दिया।
विकास सुनिश्चित किया जाएगा
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने वित्त मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके दिये गए निर्देशों का पालन किया जाएगा और शासन की मंशानुरूप जनपद का औद्योगिक विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
ये हुए शामिल
बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS), मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अभय सुमन, आईआईए के मंडलीय अध्यक्ष जेपी जायसवाल, आईआईए देवरिया के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा, शक्ति कुमार गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, सुबोध जायसवाल सहित विभिन्न अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद थे।