यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से नोएडा में बाढ़ का खतरा : डीएम मनीष कुमार वर्मा ने प्रभावित गांवों का किया दौरा

Gautam Buddh Nagar : यमुना नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से दिल्ली, गाजियाबाद गौतमबुद्ध नगर, मेरठ और आगरा समेत डेढ़ से दो दर्जन जनपदों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अफसरों को अलर्ट जारी किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा राजस्व, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद का भ्रमण कर यमुना नदी के समीप स्थित ग्रामों में पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

गुरुवार को जिलाधिकारी अपने भ्रमण के दौरान दोस्तपुर मंगरौली गांव पहुंचे, जहां पर यमुना नदी ओवर होने के कारण पानी भरा हुआ है। डीएम ने स्थिति का जायजा लेते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्थिति पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।

जनपद में बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पानी में फंसे लोगों एवं मवेशियों को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। डीएम ने दोस्तपुर मंगरौली, नगला नगली, शाकपुर, नंगली वजूदपुर में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने रेस्क्यू किए गए लोगों के लिए बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों को रेस्क्यू करके यहां लाया जा रहा है, उनकी सभी मूलभूत सुविधाएं एवं खानपान की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए, ताकि उनको किसी भी तरह की परेशानी न हो।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने यमुना नदी के किनारे ग्रामीणों को सचेत करते हुए कहा है कि अभी आगामी कुछ घंटों तक यमुना नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ेगा। सभी ग्रामवासी सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं।

जिलाधिकारी के साथ-साथ बाढ़ टीमें भी अपने अपने क्षेत्र में निरंतर स्तर पर कार्य करते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित बनाए रखने की कार्यवाही सुनिश्चित कर रही हैं। गौतमबुद्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान