राजस्व विभाग के अधिकारी फील्ड इंस्पेक्शन कर सुलझाएंगे मामले : डीएम ने दिए आदेश, अभियोजन की बैठक में ये बोले एसपी संकल्प शर्मा

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के जून माह के मासिक कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी प्रतिदिन 2, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार 5-5 शिकायतों का फील्ड इंस्पेक्शन कर मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण शासन की प्राथमिकता का विषय है।

जिलाधिकारी ने कहा कि धारा-24 एवं धारा 116 के तहत दिए गए निर्णयों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने लेखपालों के कार्यों की नियमित समीक्षा एवं सतत निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्य में रुचि नहीं लेने वाले लेखपालों एवं राजस्व अमीनों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने की कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के जून माह में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की भी समीक्षा की। निबंधन विभाग, आबकारी विभाग, वाणिज्यकर, परिवहन विभाग, खनन विभाग एवं विद्युत विभाग की कम राजस्व वसूली पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।

डीएम ने विद्युत विभाग के लक्ष्य के सापेक्ष 48 प्रतिशत ही राजस्व वसूली होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिजली का बिल मासांत पर जमा कराया जाए। इस कार्य में बीसी सखी की सहायता ली जाए।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की अभियोजन विभाग संग बैठक
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बीते दिन अभियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के संबंध में आवश्यक बैठक की।

जिलाधिकारी ने कहा कि पॉक्सो, धारा-376 एवं धारा 302 के मामलों में प्रभावी पैरवी की जाए। अभियोजन विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें, जिससे लोगों को समय से न्याय की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं