-परिवहन मंत्री ने 10 दिनों तक अतिरिक्त बसें संचालित करने के दिये निर्देश
-बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने के लिए उपयुक्त स्थान एवं पीने के लिए स्वच्छ जल की अतिरिक्त व्यवस्था होगी-बस संचालन करने वाले चालक, परिचालक को दी जायेगी प्रोत्साहन राशि
Uttar Pradesh : त्योहारों के सीजन को देखते हुए योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार लाखों निवासियों को परिवहन सेवा उपलब्ध कराएगी। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया (Transport Minister Ashok Katariya) ने कहा कि आने वाली दीपावली व छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों का आवागमन अत्याधिक बढ़ जायेगा। यात्रियों के सुगम यात्रा के लिए मार्गों पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना परिवहन निगम का दायित्व है। इसलिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने आगामी 2 से 11 नवम्बर तक 10 दिन तक अतिरिक्त बसें संचालित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
पूरा ख्याल रखा जाए
परिवहन मंत्री ने कहा कि त्योहार के अवसर बस स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ होगी। इसको देखते हुए यात्रियों के बैठने के लिए उपयुक्त स्थान एवं पीने के लिए स्वच्छ जल की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। बस स्टेशनों पर प्रसाधन की स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाए एवं बस स्टेशनों पर सूचना प्रसारण की व्यवस्था हो। इसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रबन्धक, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक डिपो की होगी। उन्होंने कहा कि पर्व की अवधि में वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बस स्टेशन, डिपो में उपस्थित रहकर संचालन व्यवस्था बनाये रखेगें।
मिलेगा इनाम
मंत्री ने निर्देश दिए कि इस अवधि में अनुबन्धित बसों का शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जाये। साथ ही वाहन स्वामी अपनी वाहनों में आवश्यक मरम्मत कराकर प्रत्येक दशा में संचालन के लिये उपलब्ध करायें। क्षेत्रीय प्रबन्धक, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, डिपो इसका पालन कराएं। उन्होंने कहा कि सभी चालक, परिचालक जिसमें संविदा के चालक, परिचालक भी शामिल होगें जिन्होंने न्यूनतम 10 दिनों में उपस्थित रहकर दैनिक रूप से निर्धारित औसत किमी का संचालन करेंगे, उनको 350 रुपये प्रति दिन की दर से एक मुश्त 3150 रुपये का विशेष प्रोत्साहन का भुगतान किया जायेगा।