देवरिया : गांव में मारपीट करने आए युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ाया, कार के शीशे तोड़े

देवरिया : गांव में मारपीट करने आए युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ाया

Deoria News : महुआडीह थाना क्षेत्र के सहवा गांव में मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल कार में सवार कुछ युवक इस गांव में पहुंचे थे। वो हॉकी और लाठी-डंडा लहरा रहे थे। इसकी भनक लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें दौड़ाया। युवक कार छोड़कर फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया।

घटना महुआडीह थाना क्षेत्र के सहवा गांव की है। दरअसल आपसी रंजिश में गांव के ही एक व्यक्ति ने मारपीट के लिए इन युवकों को बुलाया था। युवक कार का शीशा खोल कर हॉकी और डंडे लहरा रहे थे। लेकिन इसका  पता ग्रामीणों को चला और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख युवक कार को गांव के ही एक व्यक्ति के दरवाजे पर छोड़कर भागने लगे।

भाग निकले

ग्रामीणों से उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन वे भागने में सफल रहे। इसके बाद लोगों ने डायल 112 और महुआडीह पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। थोड़ी देर में भारी संख्या में पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक विपिन मलिक ने कार को कब्जे में ले लिया।

मारपीट का मामला है

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के एक व्यक्ति ने मारपीट के लिए इन युवकों को बुलाया था। इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाकर मामला शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यह मारपीट का मामला है। गांव में अब शांति है। कार को कब्जे में ले लिया गया है। छानबीन की जा रही है। उसके बाद कड़ी कार्रवाई होगी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी