रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत का मामला : पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटी और बहू सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज किया, बेटे ने लगाए ये आरोप

Deoria News : देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में पेड़ पर फंदे से लटके मिले सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की मौत के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी, बेटी और बहू तथा बहू के मायके वालों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी पर मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस पंजीकृत हुआ है।

बताते चलें कि जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के मठिया महावल गांव निवासी रिटायर्ड प्रधानाध्यापक नंद प्रसाद (67 वर्ष) पुत्र कनही का शव तीन दिन पहले क्षेत्र के पास सिसवा मुड़ीकटवा गांव के करीब खनुआ नाले के पास पेड़ से लटका मिला था। नंद प्रसाद (68 वर्ष) साल 2018 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायर होने के बाद उन्होंने कसया कचहरी के बगल में अपना आवास बनवाया और वहीं सपरिवार रहते थे।

परिजनों ने बताया कि बुधवार को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अपने गांव मठिया महावल आए थे। वहीं गुरुवार की सुबह उनका शव सिसवा मुड़ीकटवा गांव के पास खानुआ नाले के किनारे पेड़ से फंदे पर लटका मिला। सुबह नदी किनारे जा रहे लोगों ने उनका शव देखा तो इसकी सूचना बेटे को दी। बड़े बेटे प्रदीप ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचित किया।

इस मामले में मृतक के बेटे प्रदीप की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रदीप ने कहा है कि सभी आरोपियों ने उसके पिता को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। तरकुलवा पुलिस ने एक्शन लेते हुए मृतक की पत्नी सरस्वती देवी, पुत्री गिरजा, बहु माधुरी तथा पटहेरवा थाना क्षेत्र के सुमही गांव निवासी बहू के पिता हरभजन सिंह और दुर्गेश के खिलाफ धारा 306 का मुकदमा दर्ज किया है।

थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मां, बेटी, बहू और बहू के मायके पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है। इसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु की वजह हैंगिंग आया है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान