नगर निकाय चुनाव 2022 : अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को मौका देगी बीजेपी, देवरिया में बनी ये खास रणनीति

Deoria News : भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने निकाय चुनाव के लिये अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में पार्टी ने अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं से सम्पर्क साधने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है।

सोमवार को औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के जिला पदाधिकारियों की बैठक में इस योजना को अमली जामा पहनाने की रणनीति बतायी।

पार्टी जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि सबसे पहले सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतो में एक-एक अल्पसंख्यक वर्ग मतदाता सम्पर्क प्रमुख बनाएं। उसके बाद उन पालिकाओं तथा पंचायतों में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की एक टोली तैयार करें।

जो सबसे पहले अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं का चिन्हांकन करें और फिर बैठक कर एक प्रभावी योजना बना उन मतदाताओं से सम्पर्क करें। मतदाताओं को मोदी – योगी सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लोगों के हित मे किये जा रहे कार्यों को बताएं। निकाय चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग के कार्यकर्ताओं को भी चुनाव लड़ाया जायेगा।

अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि संगठन ने जो निर्देश दिया है,अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। इस दौरान रविन्द्र किशोर कौशल, अम्बिकेश पाण्डेय, समशुद्दीन अहमद, असलम अन्सारी, मोहम्मद साजिद, एजाज अहमद, जुल्फिकार, सेराज आदि रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी