BIG NEWS : एसपी संकल्प शर्मा ने 13 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया, कुल 20 के कार्यक्षेत्र बदले

Deoria News :  देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने बड़ा एक्शन लेते हुए जनपद में 20 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।

पुलिस अधीक्षक ने 13 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है, जबकि 7 पुलिसकर्मियों को फीडबैक सेल और थानों पर तैनाती देकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताबड़तोड़ हो रहे तबादलों से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक ने –

गौरी बाजार थाने में तैनात हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह

भटनी में तैनात सुशील, राजू यादव और कांस्टेबल अनुज प्रकाश

खामपार में तैनात अजय चौहान, राजीव और भारतेंदु राय

भाटपार रानी में कॉन्स्टेबल रंजीत मद्धेशिया और सत्येंद्र यादव

महुआडीह में दिनेश यादव और संदीप उपाध्याय

तरकुलवा में अरमान अंसारी और बघौचघाट में तैनात प्रमोद कुमार यादव को पुलिस लाइन भेजा है।

जबकि एसपी ने –

सीमा प्रजापति को बनकटा से फीडबैक सेल

हेड कॉन्स्टेबल धीरेंद्र सिंह को यूपी 112 से महुआडीह

विवेकशील चौधरी को यूपी 112 से सदर कोतवाली

कॉन्स्टेबल सोनू यादव को पुलिस लाइन से थाना खुखुंदू

योगेंद्र यादव को भटनी

राहुल यादव को मदनपुर और

बृजेश यादव को पुलिस लाइन से सलेमपुर में नई पोस्टिंग मिली है।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि यह नियमित प्रक्रिया है। सभी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नई नियुक्ति के स्थान पर ज्वॉइन करने के लिए कहा गया है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान