Deoria News : अगस्त से हर दूसरे और चौथे बुधवार को लगेगा केसीसी कैंप, सभी कृषकों का बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड

-सभी बैंक शाखाओं पर किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के लिए ऋण शिविर का आयोजन 29 जुलाई को
-अगस्त से प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ बुधवार को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के लिए बैंक लगाएंगे ऋण शिविर कैंप

Deoria News : अग्रणी जिला प्रबन्धक ने अवगत कराया है कि 29 जुलाई, शुक्रवार को जनपद के सभी बैंक शाखाओं पर किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के लिए ऋण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ बुधवार को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के लिए बैंक ऋण शिविर का आयोजन करेंगे।

प्राथमिकता से बनवाएं केसीसी
जिला कृषि अधिकारी मो मुजम्मिल ने यह जानकारी देते हुए समस्त सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को निर्देश दिया है कि वे जनपद के कृषक, जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है उनका आवेदन अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से पूर्ण कराकर प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी