देवरिया में सनसनीखेज मामला : बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या, हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Deoria News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बेटे के गला दबाकर मां की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दु:खद घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) और सीओ सलेमपुर देव आनंद पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र के तुलसी बारा गांव की रहने वाली किशोरी देवी (80 वर्षीय) के पति रामचीज यादव की मौत कुछ वर्ष पहले हो गई थी। उनके तीन बेटे रामपति यादव, रामकेवल यादव व सूरज यादव हैं। सबसे बड़े पुत्र रामपति यादव व छोटे पुत्र सूरज यादव के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा है।

गांव के लोगों के मुताबिक, किशोरी देवी ने अपने हिस्से की कुछ भूमि सूरज यादव के नाम बैनामा कर दिया था। बड़े बेटे रामपति यादव व रामकेवल यादव इसका विरोध कर रहे थे। इसको लेकर परिवार में विवाद चल रहा था।

गुरुवार की रात किशोरी देवी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गईं। छोटे बेटे ने आरोप लगाया है कि भोर में बड़े पुत्र रामपति यादव ने गला दबाकर मां की हत्या कर दी। इसकी जानकारी सुबह करीब 5 बजे हुई। छोटे पुत्र सूरज यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

हत्या की खबर मिलते ही खुखुंदू थानाध्यक्ष गोपाल राजभर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। दोपहर में एसपी संकल्प शर्मा व सीओ देव आनंद भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, महिला की गला दबाकर हत्या का आरोप लगा है। प्रारंभिक जांच में महिला के गले पर चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

भाइयों के बीच के जमीन विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को एक दिन पूर्व पाबंद किया था। भूमि बैनामा न्यायालय का मामला होने के चलते पुलिस कुछ नहीं कर सकती। इसलिए दोनों भाइयों को पाबंद किया गया था। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की वजह स्पष्ट होगी।

पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा है। सूरज की बेटी वर्षा (19 वर्ष) ने पूछताछ में घटना की पुष्टि की है। पुलिस आरोपी बड़े बेटे की तलाश में छापेमारी कर रही है। पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग बड़े बेटे को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं