Deoria News : आरोग्य भारती के तत्वाधान में देवरिया विकास खंड के ग्राम कठिनइयां में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुर्वेद विभाग व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता शशांक मणि ने कहा कि आरोग्य भारती प्रत्येक का ग्राम में निःशुल्क जांच शिविर व स्वास्थ्य शिविर, आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर व योग शिविर का आयोजन करना बेहद सराहनीय कार्य है। आरोग्य भारती के तत्वाधान में स्वास्थ्य प्रबोधन का कार्यक्रम, स्वस्थ जीवन शैली विषयक गोष्ठी का आयोजन करना नर सेवा नारायण सेवा है।
आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि आरोग्य भारती जनपद के प्रत्येक विकास खंड में स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ योग शिविर और स्वस्थ जीवन शैली विषयक गोष्ठी का आयोजन करता है। दुनिया भर में लोग आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं योग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
आम जनमानस का योग और आयुर्वेद के प्रति काफी लगाव हो रहा है। शिविर में लगभग 150 लोगों का निःशुल्क जांच कर मुफ्त दवा वितरित की गई। अंत में शिविर के आयोजक वार्ड संयोजक अमर सिंह और एडवोकेट विष्णु प्रताप नारायण सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर देवरिया नगर के मंडल महामंत्री दुर्गेश नाथ तिवारी, एडवोकेट अमित कुमार दुबे, प्रिंस चतुर्वेदी, प्रभाकर तिवारी, शुभम त्रिपाठी, सवेरा हॉस्पिटल के रौनक सिंह, अजीत, किसान मोर्चा जिला मंत्री रानू सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांवा के डॉ जनार्दन प्रसाद तिवारी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सदर प्रधान के फार्मासिस्ट उपेन्द्र मणि, स्टाफ नर्स अनीता गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, योग प्रशिक्षक पूजा मद्धेशिया, योग सहायक शिव कुमार सिंह, फार्मासिस्ट रौनक सिंह, प्रभाकर तिवारी, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान रामजतन चौहान, रुद्रांश कुमार, आदि उपस्थित रहे।