Deoria News : उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (सब ट्राइबल सबप्लान) के व्यक्तियों को सामूहिक प्रशिक्षण योजना सबप्लान योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 90 व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य जिले को आवंटित किया गया है।
8वीं पास हों
चालू वित्तीय वर्ष में पुरूष वर्ग के लिए इलेक्ट्रीशियन एवं महिला वर्ग में टेलरिंग ट्रेड का चयन किया गया है। योजनान्तर्गत 18 से 45 वर्ष तक के अनुसूचित जाति के ऐसे व्यक्ति आवेदन के लिए पात्र होंगे, जो जनपद देवरिया के मूल निवासी हों एवं शैक्षिक न्यूनतम आठवीं पास हों।
यहां करें आवेदन
योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है। ऑनलाइन आवेदन विभाग के ई-पोर्टल वेबसाइट – https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 10 सितंबर है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, देवरिया में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।