राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम बनीं हितचिंतक : निवासियों से अभियान से जुड़ने की अपील की, एक करोड़ से अधिक लोगों को जोड़ेगा विहिप

Deoria News : राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Minister Vijay Laxmi Gautam) ने स्वयं हितचिंतक बनने के साथ ही आम लोगों से भी इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है।

सलेमपुर के डाकबंगले पर विश्व हिंदू परिषद के 15 दिनों के हितचिंतक अभियान के तहत राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवम भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया। 20 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत पूरे देश में एक करोड़ से अधिक हिंदुओं को हितचिंतक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने स्वयं हितचिंतक बनने के साथ ही आम लोगों से भी हितचिंतक बनने का आह्वान किया है। डॉ डीके सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत 15 वर्ष से ऊपर के कोई भी व्यक्ति चाहे पुरुष हों या महिला, युवा और युवती सभी हितचिंतक बन सकते हैं।

धर्म प्रसार के संयोजक अमरजीत ने बताया कि वर्ष 2024 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 साल पूर्ण हो जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद के इस देश व्यापी हितचिंतक अभियान को सर्व स्पर्शी बनाने के लिए परिषद द्वारा हिंदू समाज के हर जाति के लोगों से संपर्क कर उन्हें हिंदू समाज व राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद देवरहवा बाबा के नागेन्द्र सिंह,अमरनाथ सिंह, वीरेन्द्र कुशवाहा, अवधेश यादव, अजय दूबे वत्स, नागेन्द्र गुप्ता, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी