Deoria News : देवरिया के सलेमपुर में स्थित जीएम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (GM Academy Senior Secondary School) में दीपावली की पूर्व संध्या पर पांचवीं से बारहवीं के बच्चों ने मनोहारी रंगोली बनाकर उसे अलग-अलग तरह से सजाया। किसी कक्षा के बच्चों ने विभिन्न रंगों का प्रयोग किया, तो किसी ने रंगों के साथ-साथ फूल पत्तियों के प्रयोग से रंगोली को आकर्षित करने का प्रयास किया।
आठवीं कक्षा के बच्चों ने ’नो प्लास्टिक यूज’ और ’नो फायर क्रैकर्स’ पर तो ग्यारहवीं के बच्चों ने अयोध्या के रामजन्मभूमि मंदिर को उकेरने के प्रयास किए। दसवीं के बच्चों ने मिसाइल की रंगोली बनाई, तो बारहवीं के छात्रों ने इंटरनेट के लाभ व हानि की रंगोली प्रस्तुत की। नौवीं के विद्यार्थियों ने धार्मिक विचार के रंगोली बनाए, तो सातवीं क्लास के छात्रों ने गणेश की प्रतिमा उकेरी। पांचवीं और छठवीं के बच्चों के रंगोली की खूब सराहना हुई।
इस मौके पर विद्यालय में अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें मुख्य रूप से लक्ष्मी गणेश की झांकी, राम सीता लक्ष्मण की झांकी, ऐसे दिए जलाएं कार्यक्रम ने खूब वाहवाही बटोरी। संस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अध्यापक चंद्रभूषण पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संचालन भारती सिंह ने किया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ संभावना मिश्रा ने सबको दिवाली का बोनस देते हुए बधाई दीं। उप प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला और सबको शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को एसएन पाण्डेय, दीपेंद्र मिश्रा, डीएन उपाध्याय, डी. मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र, वीएस पाण्डेय आदि ने संबोधित किया। विद्यालय के केएन पाण्डेय, डी सिंह, श्वेता राज, ज्योति विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा, आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।