Deoria News : ईचौना टूर्नामेंट में युवा क्रिकेट क्लब ने चकरवा को 52 रन से हराया, विजय यादव बने मैन ऑफ दी मैच

Deoria News : देवरिया जिले के सलेमपुर नगर के ईचौना में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में युवा क्रिकेट क्लब ने चकरवा क्रिकेट क्लब पर 52 रन की शानदार जीत दर्ज की।

रविवार के मैच में मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य दर्जा प्राप्त मंत्री त्रिपुणायक विश्वकर्मा ने फीता काटकर दूसरे लीग मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए ईचौना संघर्ष समिति के सदस्यों को बधाई दी।

दूसरा लीग मैच चकरवा एवं युवा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। चकरवा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग किया। क्रिकेट क्लब चकरवा की तरफ से माही ने 15 रन बनाए और युवा क्रिकेट क्लब की तरफ से रौनक सिंह ने 15 गेंद में 25 रन की शानदार पारी खेली।

मैन ऑफ द मैच विजय यादव रहे। विजय ने 4 विकेट हासिल किया और 6 रन बनाए तथा आठ ओवर में 86 रन का लक्ष्य दिया। युवा क्रिकेट क्लब ने 52 रन से मैच को जीत लिया।

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक दीपक पाण्डेय, गंगेश पाण्डेय, विकास तिवारी, जुनि बाबा, राजीव मिश्र अमित मिश्र, सुधीर, आदित्य, पठान, दीपक गुप्ता व पीयूष तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…