देवरिया : बरनवाल वैश्य समाज के नए पदाधिकारियों का हुआ सम्मान, जिलाध्यक्ष ने किया प्रेरित

Deoria News : उत्तर प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा की तरफ से गठित जिला कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम नगर के गोकुल मैरिज हॉल में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कुमार बरनवाल ने कहा कि बरनवाल वैश्य समाज के विकास के लिए पर हर प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर बरनवाल सेवा समिति सलेमपुर के मंत्री ने जिलाध्यक्ष सुनील कुमार बरनवाल (गौरी बाजार) को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

प्रेरित किया जाएगा

अपने सम्बोधन में सुनील कुमार बरनवाल ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए जो भी कार्य करना पड़े, पूरी निष्ठा से किया जाएगा। संगठन समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को समाज के साथ-साथ चलने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा। जिला कार्यकारिणी के माध्यम से उत्तर प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा के योजनाओं का लाभ गांव एवं नगर में बैठे व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश बरनवाल संयुक्त मंत्री संजय वर्मा, प्रदेश मंत्री जयप्रकाश, जिले से डॉ मनोज, कृष्णा, भावेश,  विनय, आंचल, अनुराग, नीतू,  जिले के बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष मंत्री तथा कोषाध्यक्ष ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्याम दास कोषाध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल भी मौजूद रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं