Deoria News : एफएसडब्ल्यू ने महुआडीह और पुरवा में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांची, 15 सैंपल फेल हुए  

Deoria News : एसीएफ (फूड) ग्रेड-2 आरसी पांडेय ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा गोरखपुर मंडल के लिए आवंटित एफएसडब्ल्यू (Food Safety on Wheels) को रोस्टर अनुरूप (11 जुलाई 2022 से 16 जुलाई 2022 तक) जनपद देवरिया आगमन के दूसरे दिन अभियान चला।

61 सैंपल टेस्ट हुए

मंगलवार, 12 जुलाई 2022 को FSW (सचल खाद्य प्रयोगशाला) से देवरिया जनपद के सदर तहसील के महुआडीह बाजार, पुरवां चौराहा एवं पांडे चक बाजारों में भ्रमण कर कुल 61 खाद्य पदार्थों के नमूने का परीक्षण किया गया। इसमें 15 खाद्य पदार्थ के सैंपल मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। जबकि 46 खाद्य पदार्थ मानकों के अनुरूप पाए गए।

जागरूक किया गया

सर्वप्रथम एफएसडब्ल्यू ने पूरवां चौराहे पर 7 पदार्थों के खाद्य विश्लेषण किए, जिसमें एक छेने की मिठाई मे स्टॉर्च पाया गया तथा खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरूक किया गया।

महुआडीह में 54 सैंपल टेस्ट हुए

दूसरे मुख्य पड़ाव महुआडीह चौराहा और पांडे चक में कुल 54 खाद्य पदार्थों जिसमें अनाज, बेसन, खाद्य तेल, मसाले व पेय जल इत्यादि खाद्य पदार्थों के विश्लेषण किए गए। कुछ रंगीन खाद्य पदार्थ जैसे लड्डू, टॉफी जिस में रंग की मात्रा ज्यादा पाई गई तथा रंग की ज्यादा मात्रा के कारण होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जन सामान्य और विद्यार्थियों को भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान खाद्य कारोबारियों ने कई प्रश्न पूछे, जिसका प्रक्रियात्मक रूप से प्रदर्शन कर उत्तर दिया गया।  

कल इन क्षेत्रों में चलेगा अभियान    

कल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के रुद्रपुर एवं सदर तहसील में FSW भ्रमण करेगी। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में अजीत त्रिपाठी खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया। सन्दीप श्रीवास्तव, रंजन श्रीवास्तव और मनीष मल्ल ने इसमें सहयोग किया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं