Children’s Day 2022 : रोटरी क्लब देवरिया ने जिला जेल में बंद महिला बंदियों के बच्चों संग बांटीं खुशियां, ऐसे मनाया बाल दिवस

Deoria News : रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल (Rotary Club Deoria Central) ने बाल दिवस (Children’s Day 2022) के अवसर पर सोमवार को जिला कारागार में बंद महिला बंदियों के बच्चों को खाने पीने, खेलने और पढ़ने-लिखने का सामान बांट कर खुशियों को साझा किया।

रोटरी क्लब के संरक्षक अखिलेंद्र शाही ने बताया कि सामान पाने पर बच्चों के चेहरों पर जो खुशियां थीं, उनका शब्दों में वर्णन नहीं हो सकता। जिन बच्चों को खुले आसमान में सैर करनी चाहिए, वो मजबूरी वश जेल में रहने को मजबूर हैं। ऐसे बच्चों के साथ समय बिताकर हमें उनका हौसला बढ़ाने की जरूरत है।

जेल अधीक्षक शेषनाथ मिश्र ने रोटरी क्लब की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी पहल और भी संगठनों को करनी चाहिए। रोटरी क्लब से अखिलेंद्र शाही , अतुल बरनवाल, मुरली मनोहर सिंह, शरद अग्रवाल के साथ एसीसी सीमेंट के एरिया मैनेजर राजीव रंजन मौजूद रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं