देवरिया में 153 किसानों से धान क्रय : डीएम ने मिलर और केंद्र प्रभारियों को दी जिम्मेदारी, कृषकों को हुई असुविधा तो…

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की समीक्षा की। उन्होंने शासन की मंशानुरूप किसानों से धान क्रय करने का निर्देश दिया। धान क्रय में लापरवाही बरतने वाले क्रय केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने धान क्रय की गति तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 90 क्रय केंद्र के माध्यम से 153 किसानों से 464.31 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। किसानों से संपर्क कर धान क्रय केंद्र पर आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से क्रय केंद्र पर आने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य कराने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद मिलरों से सीएमआर का प्रेषण समय से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी मिलर को क्रय केंद्र से धान प्राप्त करने में कोई समस्या हो, तो उन्हें अवगत कराये। उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि किसानों को धान विक्रय में किसी भी दशा में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसकी जवाबदेही मिलर और क्रय केंद्र प्रभारी दोनों की होगी। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ बीसी गौतम सहित विभिन्न अधिकारी एवं मिलर मौजूद थे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं