दुःखद : देवरिया में प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने फांसी लगाकर दी जान, घर में मचा मातम

Deoria News : देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र (Rampur Karkhana Thana) में एक परिषदीय विद्यालय में अध्यापक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। उनका शव मंगलवार की सुबह लटकता हुआ पाया गया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोग भी दरवाजे पर जुट गए। इसकी सूचना लोगों ने रामपुर कारखाना थाना पुलिस को दी।

शिक्षक थे

जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देसही देवरिया गांव के रहने वाले विकास राव (26 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय प्रभुनाथ राव क्षेत्र के ही सोनिया मुंडेरा प्राथमिक विद्यालय में परिषदीय शिक्षक के रूप में तैनात थे। फिलहाल उनका विवाह नहीं हुआ था। उनकी चौराहे पर भी एक मकान है, जिसमें बड़े भाई हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। आज सुबह शव इसी मकान पर लटकता मिला।

भाई ने लटके देखा

हमेशा की तरह सोमवार को विकास राव विद्यालय से घर। लौटे रात में भोजन करने तक सब कुछ सामान्य रहा। इसके बाद वह दुकान की बेसमेंट में सोने चले गए। लेकिन जब वह सुबह घर नहीं गए, तो उनके बड़े भाई पुनीत राव दुकान पर पहुंचे। उन्होंने अंदर पंखे की कुंडी से विकास का लटका शव देखा तो सदमे में आ गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे।

छोटे थे विकास

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। विकास राव दो भाइयों में छोटे थे। उनके पिता प्रभूनाथ राव की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में माता मिंटू देवी और बड़े भाई पुनीत राव सहित अन्य स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

वजह का पता नहीं

थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि एक अध्यापक के आत्महत्या करने की सूचना मिली है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अब तक विकास राव के सुसाइड करने की कोई वजह सामने नहीं आई है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान