Deoria News : देवरिया पुलिस ने 15 लाख के 108 मोबाइल किया बरामद, साइबर फ्रॉड के शिकार लोगों को रकम मिली वापस

Deoria News : देवरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद के विभिन्न स्थानों से चोरी और गायब हुए 108 मोबाइल फोन को साइबर सेल के प्रयास से बरामद किया है। इनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने बैंक खाते और ऑनलाइन खरीदारी के दौरान फ्रॉड के शिकार पीड़ितों के खाते में करीब 8 लाख 66 हजार रुपए वापस कराया है।

सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने रविवार को पुलिस लाइंस में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि एक साल में मोबाइल चोरी और गायब होने के तमाम प्रार्थनापत्र मिले थे। इनके निस्तारण के लिए साइबर सेल को निर्देशित किया गया था।

शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई कंपनियों के 108 स्मार्ट फोन बरामद किए। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। बरामद मोबाइल, आवेदकों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग और खाते से रुपये निकाले जाने की तमाम पीड़ितों ने शिकायत दी थी। साइबर सेल ने अपने प्रयासों से उनके रुपये वापस कराया।

इसमें खुखुंदू थाना क्षेत्र के कुंदन सिंह के खाते से 90 हजार, लार थाना क्षेत्र के मेहरौना घाट निवासी प्रदीप कुमार के खाते से 80 हजार रुपये, रुद्रपुर क्षेत्र के मरकड़ी गांव निवासी रमेश यादव के खाते से 3.10 लाख, सदर के जमुआ निवासी जय शंकर पांडेय के खाते से 95 हजार सहित 13 व्यक्तियों के खाते से 8.66 लाख रुपये निकाले गए थे।

पुलिस ने सभी पीड़ितों के खाते में फ्रॉड की रकम वापस करा दी है। बरामद करने वाली साइबर टीम में राहुल सिंह, शिवमंगल यादव, प्रदम्मुन जायसवाल, दीपक सोनी, विजय राय, पूर्णिमा चौधरी शामिल रहे। सभी पीड़ितों ने पुलिस टीम का धन्यवाद जताया।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी